इंडिगो के विमान में तकनीकी खराबी, शारजाह-हैदराबाद की फ्लाइट कराची डायवर्ट की गई
शारजाह से हैदराबाद आ रही इंडिगो एयरलाइंस की शारजाह-हैदराबाद फ्लाइट की पाकिस्तान के कराची एयरपोर्ट पर तकनीकी खराबी के चलते इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी है;
By : एजेंसी
Update: 2022-07-17 10:15 GMT
दिल्ली। शारजाह से हैदराबाद आ रही इंडिगो एयरलाइंस की शारजाह-हैदराबाद फ्लाइट की पाकिस्तान के कराची एयरपोर्ट पर तकनीकी खराबी के चलते इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी है जिसके बाद फ्लाइट को कराची डायवर्ट करने का फैसला लिया गया। विमान की कराची हवाई अड्डे पर जांच की जा रही है। इंडिगो एयरलाइंस दूसरा विमान कराची भेजने की योजना बना रही है।
इंडिगो एयरलाइंस ने एक बयान में कहा कि शारजाह-हैदराबाद उड़ान के पायलट द्वारा विमान में तकनीकी खराबी देखे जाने के बाद, एहतियात के तौर पर विमान को कराची, पाकिस्तान की ओर मोड़ दिया गया। यात्रियों को हैदराबाद ले जाने के लिए कराची के लिए एक अतिरिक्त उड़ान भेजी जा रही है।