आगामी दोस्ताना मैचों में नेमार की कमी को महसूस करेगी टीम: फिलिपे कोटिन्हो
ब्राजील के खिलाड़ी फिलिपे कोटिन्हो का कहना है कि उनकी टीम आगामी दोस्ताना मैचों में नेमार की कमी को महसूस करेगी;
ब्रासीलिया। ब्राजील के खिलाड़ी फिलिपे कोटिन्हो का कहना है कि उनकी टीम आगामी दोस्ताना मैचों में नेमार की कमी को महसूस करेगी। वेबसाइट 'ईएसपीएन डॉट कॉम' की रिपोर्ट के अनुसार, कोटिन्हो ने कहा कि ब्राजील को नेमार की कमी की भरपाई करने की कोशिश करनी होगी।
ब्राजील की टीम फीफा विश्व कप से पहले रूस और जर्मनी के खिलाफ दोस्ताना मैच खेलेगी। पैर में सर्जरी के कारण नेमार लगभग तीन माह के लिए फुटबाल जगत से बाहर हो गए हैं।
रूस के खिलाफ शुक्रवार को खेले जाने वाले दोस्ताना मैच से पहले संवाददाताओं को दिए एक बयान में कोटिन्हो ने कहा, "नेमार एक शानदार खिलाड़ी हैं और हमारी टीम के लिए उनकी उपस्थिति बेहद जरूरी है।"
कोटिन्हो ने कहा, "हमें नेमार की कमी महसूस होगी, हमें उनकी कमी को पूरा करने की कोशिश करनी होगी। ब्राजील ने एक टीम के रूप में काफी विकास किया है। यह सबसे अहम बात है और हमें इसी ओर आगे बढ़ते रहना होगा।"