टी-20 वर्ल्डकप के लिए टीम इंडिया का ऐलान,इन 15 खिलाड़ियों को कमान

अक्टूबर में होने वाले टी-20 विश्वकप के लिए भारतीय टीम का एलान किया गया है।;

Update: 2022-09-12 18:05 GMT

India For T20 World Cup:अक्टूबर में होने वाले वर्ल्डकप के लिए 15 खिलाड़ियों का ऐलान किया गया है. तेज गेंदबाज़ हर्षल पटेल और बुमराह की वापसी हुई है। 4 खिलाडियों को स्टैंडबाई में रखा गया है।
टी-20 वर्ल्डकप के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है।सोमवार शाम को बीसीसीआई द्वारा ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्डकप के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. रवींद्र जडेजा टी-20 वर्ल्डकप में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं. उनकी जगह अक्षर पटेल को शामिल किया गया है, वह भी लेफ्ट आर्म स्पिनर हैं और बल्लेबाजी में भी अच्छे शॉर्ट्स खलेने के लिए जाने जाते है। रवींद्र जडेजा को एशिया कप के दौरान चोट लगी थी और उनके घुटने की सर्जरी हुई जिसके चलते जडेजा क्रिकेट से कुछ हफ्तों के लिए दूर रहेंगे।
भारतीय क्रिकेट फैन्स के लिए खुशी की बात है कि जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल की टीम में वापसी हुई है.
टी-20 वर्ल्डकप के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल .

स्टैंडबाय खिलाड़ी - मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, दीपक चाहर, रवि बिश्नोई

Tags:    

Similar News