मंदसौर जहरीली शराब कांड की जांच के लिए दल गठित
मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में जहरीली शराब पीने से छह लोगों की हुई मौत के मामले की जांच के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तीन सदस्यीय विशेष जांच दल गठित किया है;
भोपाल। मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में जहरीली शराब पीने से छह लोगों की हुई मौत के मामले की जांच के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तीन सदस्यीय विशेष जांच दल गठित किया है। मंदसौर जिले के खंकराई गांव में रहने वाले लोगों ने शनिवार को शराब पी थी, जिससे अब तक छह लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। यह गांव राज्य के आबकारी मंत्री जगदीश देवड़ा के विधानसभा क्षेत्र में आता है।
इस कथित जहरीली शराब कांड की जांच के लिए गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव डा राजेश राजौरा की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय विशेष जांच दल बनाया गया है। इसके सदस्य अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जी पी सिंह और पुलिस महानिरीक्षक एम एस सिकरवार हैं।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा है कि जहरीली शराब से मौत, हत्या से कम नहीं है। जहरीली शराब बनाने और बेचने को संगीन अपराध की श्रेणी में रखा जाए और कठोरतम दंड की व्यवस्था की जाए। इस संबंध में कानून में आवश्यक संशोधन किए जाएं। संपूर्ण प्रदेश में अवैध मदिरा के विरुद्ध तत्काल प्रभाव से अभियान शुरू किया जाए। मंदसौर के ग्राम खकरई में हुई घटना के दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाए। अपर मुख्य सचिव गृह डॉ. राजेश राजौरा संपूर्ण प्रकरण की जांच कर तत्काल रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
मुख्यमंत्री चौहान ने अवैध शराब के उत्पादन और व्यापार पर नियंत्रण के उपायों पर कार्य-योजना बनाने के निर्देश दिए। प्रदेश में राज्य औद्योगिक सुरक्षा बल का उपयोग अवैध शराब के व्यवसाय को रोकने के संबंध में भी बैठक में विचार-विमर्श हुआ। बैठक में ग्राम खकरई में हुई घटना के संबंध में की गई कार्रवाई के बारे में जानकारी ली गई।
अवैध शराब की बिक्री की रोकथाम के लिए हुई बैठक में बताया गया कि थाना प्रभारी पिपल्या मण्डी, कार्यवाहक उप निरीक्षक और आबकारी उप निरीक्षक को निलंबित कर दिया गया है।
कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमल नाथ ने जहरीली शराब कांड पर सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, "प्रदेश के मंदसौर जिले के आबकारी मंत्री के क्षेत्र खंकराई गांव में जहरीली शराब से हुई मौतों का आंकड़ा निरंतर बढ़ता जा रहा है। बड़े शर्म की बात है कि मौत के इन आंकड़ों को व घटना को ही दबाने- छुपाने का काम किया जा रहा है।"