संचार मनोविज्ञान पर आयोजित कार्यशाला में शिक्षक शिक्षिकाओं ने लिया हिस्सा

जेपी इंटरनेशनल विद्यालय में संचार मनोविज्ञान कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसके मुख्य वक्ता लकी पुष्कर थे;

Update: 2023-07-02 08:47 GMT

ग्रेटर नोएडा। जेपी इंटरनेशनल विद्यालय में संचार मनोविज्ञान कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसके मुख्य वक्ता लकी पुष्कर थे। कार्यशाला का शुभारंभ विद्यालय की समन्वयक अध्यापिका स्वाति करनवाल ने किया।

कार्यशाला में हमारी प्रधानाचार्या रूबी चंदेल भी उपस्थित रहीं, उन्होंने पुष्कर का हार्दिक अभिनंदन करते हुए कार्यशाला का आरंभ किया। जिसमें सभी शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

कार्यशाला में बताया गया कि हमें शब्द भंडार में वृद्धि रखनी चाहिए। सोचने की क्षमता पर जोर देना चाहिए और अपने आत्मविश्वास के साथ कार्य करना चाहिए, यही कार्य हमें अपने छात्रों के साथ अपनाना चाहिए।

इस कार्यशाला से सभी शिक्षक लाभान्वित हुए। अंत में प्राथमिक समन्वय अध्यापिका लक्ष्मी ने पुष्कर तथा विद्यालय प्रबंधक कमेटी का आभार व्यक्त करते हुए सभी को धन्यवाद दिया।

Full View

Tags:    

Similar News