अध्यापकों को चुनाव डयुटी पर न भेजा जाए-प्रो चावला
पंजाब की पूर्व स्वास्थ्य मंत्री प्रो लक्ष्मीकांता चावला ने बुधवार को कहा कि राज्य में होने जा रहे उपचनावों में अध्यापकों को चुनावी डयुटी पर न भेजा जाए।;
अमृतसर । पंजाब की पूर्व स्वास्थ्य मंत्री प्रो लक्ष्मीकांता चावला ने कहा कि राज्य में होने जा रहे उपचनावों में अध्यापकों को चुनावी डयुटी पर न भेजा जाए।
चावला ने कहा कि पंजाब के मुख्य चुनाव आयुक्त ने जानकारी दी है कि राज्य सरकार ने उपचुनावों में अध्यापकों चुनाव ड्यूटी पर भेजने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि अध्यापक का चुनाव डयुटी के लिए स्कूलों से बाहर रहने के कारण बच्चों की शिक्षा दीक्षा का नुकसान होता है।
उन्होंने कहा कि उपचुनावों में चुनाव ड्यूटी पर अध्यापकों न भेजा जाये। युवक रोजगार पाने के लिए सड़कों पर बैठे हैं, पानी की टंकियों पर चढ़े हैं, पुलिस के डंडे खा रहे हैं उनको सरकार काम नहीं दे पा रही, लेकिन जिन अध्यापकों की विद्या मंदिरों में विद्यार्थियों को आवश्यकता है उन्हें स्कूलों से बाहर चुनाव डयुटी के लिए भेजा जा रहा है।