राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं शिक्षक -पायलट

राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने शिक्षक दिवस की शुभकामनायें देते हुए कहा कि शिक्षक समाज के पथ-प्रदर्शक एवं मजबूत स्तम्भ होते हैं,;

Update: 2020-09-05 10:00 GMT

जयपुर । राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने शिक्षक दिवस की शुभकामनायें देते हुए कहा कि शिक्षक समाज के पथ-प्रदर्शक एवं मजबूत स्तम्भ होते हैं, जो राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

श्री पायलट ने आज शिक्षक दिवस के अवसर पर कहा, ‘भूतपूर्व राष्ट्रपति एवं महान शिक्षाविद डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयंती पर मैं उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन करता हूँ।’

उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में अमूल्य योगदान देने के उपलक्ष्य में राधाकृष्णन जी के जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। श्री पायलट ने कहा, ‘इस अवसर पर शिक्षा एवं संस्कारों का बोध कराने वाले समस्त शिक्षकों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं।’

Full View

Tags:    

Similar News