स्कूल में टीचर ने की मारपीट, घायल
मोदीनगर इलाके में शिक्षा के मंदिर यानी स्कूल को दो शिक्षकों ने शर्मसार किया है। इंटर कॉलेज में प्रिंसिपल के रूम का एक वीडियो वायरल हुआ;
गाजियाबाद। मोदीनगर इलाके में शिक्षा के मंदिर यानी स्कूल को दो शिक्षकों ने शर्मसार किया है। इंटर कॉलेज में प्रिंसिपल के रूम का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक टीचर दूसरे टीचर को बुरी तरह से पीट रहा है। दरअसल, मामूली बात पर दो टीचर्स के बीच कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद प्रिंसिपल के सामने ही दोनों टीचर आपस में भिड़ गए। मामले का सीसीटीवी सामने आया है, जिसकी जांच पुलिस कर रही है।
वीडियो में दिख रहा है कि किस तरह से प्रिंसिपल के रूम में ही एक टीचर दूसरे टीचर को पीटने लगता है। उसके बाद दूसरा टीचर भी टूट पड़ता है और एक दूसरे को पीटने पर आमादा हो जाते हैं। बीच-बचाव किया गया लेकिन कोई शांत नहीं हुआ। दोनों टीचर्स को गंभीर चोटें आई हैं। बताया जा रहा है कि एक टीचर को शक था, कि दूसरे टीचर ने कुछ स्टूडेंट्स को उसके बारे में भड़काया है और यह कहा है कि प्रिंसिपल को वह स्टूडेंट उसकी शिकायत कर दें। इस मामले में एसपी देहात अरविंद मौर्य का कहना है कि स्कूल की तरफ से अभी कोई शिकायत नहीं आई है, लेकिन वीडियो सोशल मीडिया के जरिए से मिला है। शिकायत आने पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।