वाराणसी में अध्यापिका की घर में घुसकर हत्या
उत्तर प्रदेश में वाराणसी के लंका क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने एक महिला शिक्षक की उसके घर में घुसकर हत्या कर दी;
By : एजेंसी
Update: 2019-08-12 23:18 GMT
वाराणसी। उत्तर प्रदेश में वाराणसी के लंका क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने एक महिला शिक्षक की उसके घर में घुसकर हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों ने सोमवार बताया कि करीब 32 वर्षीया शिक्षिका निवेदिता सिंह नरोत्तमपुर में नन्ही बेटी के साथ रही थीं, जहां लहूलुहान हालत में शव बरामद हुआ। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया तथा छानबीन की जा रही है।
उन्होंने बताया कि ऐसा लगता है कि महिला की हत्या पीट-पीटकर की गई। जांच में पता चला कि श्रीमती सिंह का अपने पति शैलेश सिंह से पारिवारिक विवाद चल रहा था। वह अपनी बच्ची के साथ अकेली रही थी। इस वजह से पुलिस श्री सिंह से एवं अन्य परिजनों से संपर्क कर घटना के कारणों के बारे पता लगाने की कोशिश में जुटी हुई है।