बस और स्कूटी भिड़ंत में शिक्षिका की मौत

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में आज सुबह बस और स्कूटी की भिडंत में एक शिक्षका की मौत हो गयी और अन्य एक घायल हो गई।;

Update: 2019-10-23 18:38 GMT

उत्तरकाशी । उत्तराखंड के उत्तरकाशी में आज सुबह बस और स्कूटी की भिडंत में एक शिक्षका की मौत हो गयी और अन्य एक घायल हो गई।

जिला आपदा प्रचालन केंद्र प्रभारी देवेंद्र सिंह पटवाल ने बताया कि आज सुबह जिले के पुरोला-मोरी मोटर मार्ग पर पुराला से डेढ़ किलोमीटर दूर मोरी के पास राज्य परिवहन निगम और स्कूटी की आपस में भिड़ंत हो गई। जिसमें स्कूटी सवार वंदना (36) पत्नी विक्रम सिंह, निवासी ग्राम अगोडा तहसील पुरोला की मौके पर मौत हो गई जबकि उसके पीछे बैठी दूसरी महिला मिनाक्षी को हल्की चोट आई।

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

Full View

Tags:    

Similar News