सड़क हादसे में शिक्षक की मौत

गुजरात में सुरेन्द्रनगर के बामणबोर क्षेत्र में आज एक सड़क हादसे में एक शिक्षक की मौत हो गई तथा तीन अन्य घायल हो गए;

Update: 2017-07-19 14:44 GMT

अहमदाबाद। गुजरात में सुरेन्द्रनगर के बामणबोर क्षेत्र में आज एक सड़क हादसे में एक शिक्षक की मौत हो गई तथा तीन अन्य घायल हो गए।

पुलिस उप निरीक्षक आर. टी. तलसाणीया ने बताया कि सुबह राजकोट-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर बामणबोर के निकट एक तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित होकर विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से जा टकराई।

हादसे में कार में सवार चार शिक्षकों में से एक की मौके पर मौत हो गई तथा तीन अन्य घायल हो गए।
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मृतक की पहचान अभी नहीं हो पाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

Tags:    

Similar News