टीडीआई अंतरराष्ट्रीय स्कूल में मिलेगी बीएसएफ के शहीद जवानों की संतानों को मुफ्त शिक्षा
हरियाणा के कोंडली स्थित टीडीआई अंतरराष्ट्रीय स्कूल ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के शहीद जवानों की चार संतानों को मुफ्त शिक्षा देने का एलान किया है;
By : एजेंसी
Update: 2018-01-30 16:10 GMT
नयी दिल्ली। हरियाणा के कोंडली स्थित टीडीआई अंतरराष्ट्रीय स्कूल ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के शहीद जवानों की चार संतानों को मुफ्त शिक्षा देने का एलान किया है।
टीडीआई के प्रबंध निदेशक रविंद्र तनेजा ने बीएसएफ के महानिदेशक के के शर्मा से मुलाकात करने के बाद शहीद के चार बच्चों को मुफ्त शिक्षा देने की इच्छा जाहिर की है।
तनेजा ने कहा कि टीडीआई की गुरुग्राम, पानीपत तथा मोहाली में अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्कूल खोलने की योजना है। उन्होंने कहा कि शहीद की संतानों को मुफ्त शिक्षा के मामले में हरियाणा पुलिस तथा केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल को भी प्रस्ताव दिया गया है।