टाटा मोटर्स ने ई-कार्गो के क्षेत्र में परिवहन समाधान पेश किए

भारत के सबसे बड़े वाणिज्यिक वाहन निर्माता टाटा मोटर्स ने आज नए, क्रांतिकारी एस ईवी (इलेक्ट्रिक व्हींकल) के लॉन्च, के साथ स्थाभयी परिवहन को बढ़ावा देने के अपने अभियान में एक महत्वेपूर्ण छलांग लगाई है;

Update: 2022-05-11 10:39 GMT

रायपुर। भारत के सबसे बड़े वाणिज्यिक वाहन निर्माता टाटा मोटर्स ने आज नए, क्रांतिकारी एस ईवी (इलेक्ट्रिक व्हींकल) के लॉन्च, के साथ स्थाभयी परिवहन को बढ़ावा देने के अपने अभियान में एक महत्वेपूर्ण छलांग लगाई है। एस ईवी कंपनी के बेहद लोकप्रिय वाहन, एस का इलेक्ट्रिक वर्जन है।

कंपनी वास्ताव में 17 साल के लंबे अंतराल के बाद फ्रेट मूवमेंट यानी माल की आवाजाही को पुनर्परिभाषित कर रही है। नई एस ईवी भारत का सबसे उन्न्त, जीरो-उत्सअर्जन वाला चौपहिया छोटा वणिज्यिक वाहन (एससीवी) है। यह एक हरित एवं स्मा र्ट परिवहन समाधान है जो शहर के भीतर तरह-तरह के इस्तेौमाल के लिए अपनी सेवाएं देने के लिए तैयार है। एस ईवी की पेश्कश पर एन चंद्रशेखरन, चेयरमैन, टाटा संस एवं टाटा मोटर्स ने कहा, ई-परिवहन एक ऐसा विचार है जिसका समय अब आ गया है।

Full View

Tags:    

Similar News