19 साल बाद राहुल गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस में लौटे तारिक अनवर

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) को अलविदा कहने के बाद तारिक अनवर आज यहां पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी की उपस्थिति में कांग्रेस में दोबारा शामिल हो गए;

Update: 2018-10-27 12:42 GMT

नई दिल्ली। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) को अलविदा कहने के बाद तारिक अनवर आज यहां पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी की उपस्थिति में कांग्रेस में दोबारा शामिल हो गए। उन्होंने लगभग दो दशक पहले कांग्रेस का दामन छोड़ दिया था।

राहुल ने अनवर का कांग्रेस परिवार में स्वागत किया। पार्टी ने दोनों नेताओं के हाथ मिलाते हुए तस्वीर ट्वीट की।

Congress President @RahulGandhi welcomes Shri @itariqanwar into the Congress family. pic.twitter.com/N54VkAQpJJ

— Congress (@INCIndia) October 27, 2018


 

अनवर ने 28 सितंबर को पार्टी प्रमुख शरद पवार द्वारा राफेल सौदे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को क्लीन चिट दिए जाने के विरोध में एनसीपी छोड़ दी थी और लोकसभा की सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया था।

अनवर ने 1999 में विदेशी मूल की सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर नियुक्त करने के विरोध में पार्टी छोड़ दी थी।

Full View

Tags:    

Similar News