तांत्रिक ने विवाहिता से किया दुष्कर्म

उत्तर प्रदेश में मथुरा के वृंदावन क्षेत्र में तंत्र विद्या के सहारे घरेलू परेशानी का समाधान खोजने गयी एक विवाहिता के साथ तांत्रिक ने बलात्कार किया;

Update: 2017-07-23 16:58 GMT

मथुरा। उत्तर प्रदेश में मथुरा के वृंदावन क्षेत्र में तंत्र विद्या के सहारे घरेलू परेशानी का समाधान खोजने गई एक विवाहिता के साथ तांत्रिक ने बलात्कार किया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तथा पुलिस अधीक्षक(शहर) श्रवण कुमार सिंह ने आज बताया कि हाथरस क्षेत्र की रहने वाली 25 वर्षीय विवाहिता काफी दिनों से परेशान चल रही थी।

इस बीच किसी ने उसे वृंदावन मे निम्बार्क आश्रम में रहने वाले तांत्रिक द्वारिकादास के बारे बताया।

वह पिछले बुधवार को अपने पति के साथ वृंदावन स्थित निम्बार्क आश्रम पहुंची जहां तांत्रिक ने दंपत्ति को समस्या के लिये प्रेत बाधा को जिम्मेदार ठहराया।

पीड़िता ने बताया कि तांत्रिक ने पूजा का कुछ सामान मंगाने के बाद तंत्र विद्या की और पूजा खत्म होते ही उसके पति को कुछ पूजा की सामग्री को बाहर किसी स्थान पर रखकर आने की बोलकर बाहर भेज दिया ।

उन्होंने बताया कि पति के जाने के बाद तांत्रिक ने विवाहिता को कमरे मे ले जाकर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया । पीड़िता का पति वापस पहुंचा तो उसने तांत्रिक द्वारा किए गए कृत्य के बारे मे बताया।

पीड़िता और उसके पति ने विरोध करते हुए कोतवाली जाकर मुकदमा दर्ज कराया। इस बीच तांत्रिक मौका पाकर फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

Tags:    

Similar News