प्रतापगढ़ में तांत्रिक लालता प्रसाद शर्मा की गोली मारकर की हत्या

उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ जिले के फत्तनपुर क्षेत्र में आज अज्ञात हमलावार ने तांत्रिक लालता प्रसाद शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी;

Update: 2019-09-01 16:13 GMT

प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ जिले के फत्तनपुर क्षेत्र में आज अज्ञात हमलावार ने तांत्रिक लालता प्रसाद शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी,उनका शव खेत में पड़ा मिला।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने यह सूचना दी। उन्होंने कहा पूरे खरसराय सुबसा निवासी 46 वर्षीय लालता प्रसाद शर्मा झाडफूंक का काम करते थे।

वह अक्सर लोगों के घर जाते थे। आज भी श्री शर्मा एक युवक के साथ झाडफूंक के लिए उसके साथ मोटरसाइकिल पर बैठाकर गये थे। उनका शव करीब 11 बजे नायराणपुर कला गांव के पास खेत पर पडा मिला। उनके शरीर पर गोली के निशान हैं। प्रथम दृष्टया जो युवक अपने घर लेकर गया था ,उसी ने उनकी हत्या की है। हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हैं।

उन्होंने कहा कि श्री शर्मा के परिजनों को भी युवक के बारे में कोई जानकारी नहीं हैं । सामने आने पर उसे पहचान सकते हैं । पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। 
 

Full View

Tags:    

Similar News