2026 तमिलनाडु विधानसभा चुनाव की तैयारी तेज, एआईएडीएमके ने घोषणापत्र समिति का किया गठन

तमिलनाडु में वर्ष 2026 में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं;

Update: 2025-12-26 02:07 GMT

चेन्नई। तमिलनाडु में वर्ष 2026 में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। पार्टी के महासचिव और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष एडप्पादी के. पलानीस्वामी ने चुनावी घोषणापत्र तैयार करने के लिए एक विशेष समिति के गठन की घोषणा की है।

यह समिति 17वीं तमिलनाडु विधानसभा के चुनाव से पहले पार्टी का घोषणापत्र तैयार करेगी।

पार्टी की ओर से जारी बयान के अनुसार, इस घोषणापत्र समिति का उद्देश्य एक ऐसा जनकल्याणकारी घोषणापत्र तैयार करना है, जो समाज के सभी वर्गों की आकांक्षाओं और जरूरतों को प्रतिबिंबित करे।

पार्टी नेतृत्व का मानना है कि घोषणापत्र जनता की आवाज और उनकी प्राथमिकताओं पर आधारित होना चाहिए ताकि चुनाव के दौरान मतदाताओं से सीधा संवाद स्थापित किया जा सके।

घोषणापत्र समिति में पार्टी के वरिष्ठ और अनुभवी नेताओं को शामिल किया गया है। इसमें पूर्व मंत्री और वरिष्ठ नेता नाथम आर. विश्वनाथन, सी. पोन्नैयन, डॉ. पोलाची वी. जयरामन, डी. जयकुमार, सी. वे. शण्मुगम, से. सेम्मलाई, पी. वलारमथि, ओ.एस. मणियन, आरबी उदय कुमार और डॉ. एसएस वैगैचेलवन शामिल हैं।

घोषणापत्र समिति तमिलनाडु के सभी जिलों का व्यापक दौरा करेगी। इस दौरान समिति आम जनता से सीधे संवाद करेगी और उनसे सुझाव व अपेक्षाएं जुटाएगी ताकि उन्हें घोषणापत्र में शामिल किया जा सके। इस राज्यव्यापी दौरे का कार्यक्रम जल्द ही जारी किया जाएगा।

इस मौके पर एडप्पादी के. पलानीस्वामी ने कहा कि यह पहल इसलिए की गई है ताकि 2026 के विधानसभा चुनाव से पहले जनता की प्रमुख मांगों और कल्याणकारी मुद्दों को घोषणापत्र में प्रभावी ढंग से शामिल किया जा सके।

उन्होंने भरोसा जताया कि पार्टी का घोषणापत्र तमिलनाडु के लोगों की उम्मीदों और भविष्य की जरूरतों को पूरा करने वाला होगा।

Tags:    

Similar News