तमिलनाडुु: घूस लेने के आरोप में प्रिंसिपल गिरफ्तार

 केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने तमिलनाडुु की राजधानी केके नगर स्थित केंद्रीय विद्यालय के प्रिंसिपल को बच्चे के स्कूल में दाखिले के लिए घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार किया। ;

Update: 2018-04-10 11:49 GMT

चेन्नई।  केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने तमिलनाडुु की राजधानी केके नगर स्थित केंद्रीय विद्यालय के प्रिंसिपल को बच्चे के स्कूल में दाखिले के लिए घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार किया। 

सीबीआई सूत्रों के अनुसार बच्चे के अभिभावकों ने केके नगर के केंद्रीय विद्यालय में अनुसूचित जाति जनजाति के लिए आरक्षित सीट पर अपने बेटे को दाखिला दिलाने के लिए आवेदन किया था।

स्कूल प्रिंसिपल ने अभिभावकों को बुलाकर उनसे दाखिले के बदले एक लाख रुपये की मांग की। सीबीआई की सलाह पर अभिभावकों ने आज प्रिंसिपल को यह राशि दी जिसके बाद सीबीआई अधिकारियों ने प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर लिया।

सीबीआई प्रिंसिपल से पूछताछ कर रही है। पूछताछ के बाद प्रिंसिपल को अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा। 

Tags:    

Similar News