तमिलनाडु :पल्लावान सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन पटरी से उतरी
तमिलनाडु में तिरूचिरापल्ली रेलवे जंक्शन के पास अाज सुबह कराईकुड़ी चेन्नई पल्लावान सुपरफास्ट ट्रेन का इंजन पटरी से उतर गया लेकिन अन्य डिब्बों में बैठे यात्री सुरक्षित रहे;
By : एजेंसी
Update: 2018-04-25 12:44 GMT
तिरूचिरापल्ली। तमिलनाडु में तिरूचिरापल्ली रेलवे जंक्शन के पास अाज सुबह कराईकुड़ी चेन्नई पल्लावान सुपरफास्ट ट्रेन का इंजन पटरी से उतर गया लेकिन अन्य डिब्बों में बैठे यात्री सुरक्षित रहे।
दक्षिण रेलवे की तिरूचिरापल्ली डिवीजन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जब यह ट्रेन सुबह सवा छह बजे जंक्शन के नजदीक थी तो क्राफोर्ड पर इंजन पटरी से उतर गया लेकिन इसके बावजूद सभी डिब्बे पटरी पर ही रहे और कोई भी यात्री इस घटना में हताहत नहीं हुआ।
रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी तत्काल एक तकनीकी दल के साथ मौके पर पहुंचे और इंजन को साढे नौ बजे दुरूस्त कर ट्रेन को स्टेशन पर लाया गया। इंजन के पटरी से उतरने के मामले की जांच की जा रही है। इस दौरान कईं रेलगाड़ियों का आवागमन कुछ देर के लिए प्रभावित हुआ।