तमिलनाडु : मंत्री एस.पी वेलुमनि अस्पताल में भर्ती

तमिलनाडु के मंत्री एस.पी वेलुमनि को सोमवार को पेट में दर्द की शिकायत के बाद अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया;

Update: 2017-10-02 19:26 GMT

चेन्नई। तमिलनाडु के मंत्री एस.पी वेलुमनि को सोमवार को पेट में दर्द की शिकायत के बाद अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया।

अस्पताल सूत्रों ने बताया कि उनकी हालत स्थिर है। मंत्री के करीबी सूत्र ने बताया कि यह एक सामान्य चेकअप था जो वह प्राय: कोयंबटूर में करवाते हैं। 

उन्होंने बताया, "क्योंकि वह अभी चेन्नई में हैं इसलिए यहां अपोलो में अपनी जांच करवाई।"

मंत्रिमंडल के उनके सहयोगी के पांडीराजन, सरोजा और पी बेन्जामिन उनसे मिलने अस्पताल पहुंचे और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।

वेलुमनि तमिलनाडु सरकार में नगर प्रशासन, ग्रामीण विकास और विशेष कार्यक्रमों के क्रियान्वयन मंत्री हैं।

Full View

Tags:    

Similar News