तमिलनाडु : नहर में वाहन गिरने से 5 महिलाओं की मौत
तमिलनाडु में तूतीकोरिन के पास मणियाची में मंगलवार को एक मालवाहक वाहन अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरा, जिसमें सवार पांच महिलाओं की मौत हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2021-02-17 08:50 GMT
तूतीकोरिन (तमिलनाडु)। तमिलनाडु में तूतीकोरिन के पास मणियाची में मंगलवार को एक मालवाहक वाहन अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरा, जिसमें सवार पांच महिलाओं की मौत हो गई। वाहन पर सवार महिलाएं अपने काम पर जा रही थीं, इस हादसे में अन्य 30 लोग घायल हो गए।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय लोगों की मदद से घायल लोगों को ओट्टापीदारम सरकारी अस्पताल और थूथुकुड़ी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सभी पांच मृतक खेतिहर मजदूर थे। मणियाची चेन्नई से लगभग 600 किमी दूर है।
अधिकारियों ने मृतक महिलाओं के शवों को तिरुनेलवेली के सरकारी मेडिकल कॉलेज में स्थानांतरित कर दिया।
पुलिस को अंदेशा है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि पांच और महिलाएं की हालत नाजुक है।