तमिलनाडु : 10वीं की छात्रा अक्टूबर में जाएगी नासा

तमिलनाडु की 10वीं की छात्रा जे.धान्या तसनेम अमेरिका के नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा) की यात्रा और अंतरिक्ष यात्रियों से बात करने के लिए तैयार हैं;

Update: 2019-08-27 22:56 GMT

चेन्नई। तमिलनाडु की 10वीं की छात्रा जे.धान्या तसनेम अमेरिका के नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा) की यात्रा और अंतरिक्ष यात्रियों से बात करने के लिए तैयार हैं। अमेरिका स्थित ऑनलाइन ट्यूटरिंग व शैक्षिक भ्रमण सेवा कंपनी गो4गुरु के मंगलवार को जारी बयान के अनुसार, जे. धन्या अक्टूबर के पहले हफ्ते में नासा जाएंगी। वह मदुरै में महात्मा गांधी मांटेसरी मैट्रिक हायर सेकेंड्री स्कूल की छात्रा हैं।

वह नेशनल स्पेस साइंस कंटेस्ट 2019 की तीन विजेताओं में एक हैं। यह एक ऑनलाइन साइंस एप्टीट्यूट एंड जनरल नॉलेज टेस्ट है। इसका आयोजन इस साल की शुरुआत में गो4गुरु ने किया था। 

प्रतियोगिता के दो अन्य विजेता-साई पुजीता व अभिषेक शर्मा है। पुजीता, भाष्यम ग्रुप ऑफ स्कूल से हैं और शर्मा जिंदल विद्या मंदिर, अलीबाग महाराष्ट्र में पढ़ते हैं।

गो4गुरु ने यहां मंगलवार को नेशनल स्पेस साइंस कंटेस्ट 2020 लांच किया।

Full View

Tags:    

Similar News