ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविरों में निखर रहीं प्रतिभाएं
जिले में ग्रीष्म कालीन खेल प्रशिक्षण शिविर सफलतापूर्वक संचालित की जा रही है;
जांजगीर। जिले में ग्रीष्म कालीन खेल प्रशिक्षण शिविर सफलतापूर्वक संचालित की जा रही है। इस आशय की जानकारी देते हुए जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी प्रतिमा सागर ने बताया कि जिला मुख्यालय जांजगीर सहित सभी ब्लॉक मुख्यालयों में 21 मई तक खेल प्रशिक्षण शिविर संचालित किया जा रहा है।
जिसमें खेल संघों के प्रशिक्षकों एवं व्यायाम शिक्षकों द्वारा विभिन्न खेलों जैसे-हॉकी, बास्केटबॉल, सॉफ्टबॉल, हेण्डबॉल, फुटबाल, कराते, क्रिकेट, फैंसिंग इत्यादि खेलों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
खेल अधिकारी ने बताया कि हॉकी खेल का प्रशिक्षण गोपेश्वर कहरा, राकेश गढ़ेवाल, दीपक खरसन, ओम प्रकाश गढ़वाल, पूनम चन्द, कालीचरण, राजू ठाकुर द्वारा 115 बालक-बालिकाओं का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
इसी प्रकार बॉस्केट बॉल में विनोद नेमी, राजेश राठौर, विवेक सिंह, चन्दन यादव, सुशील साहू, राजेश पाण्डेय द्वारा 78 बालक-बालिकाओं को और साफ्टबॉल में मृत्युंजय शर्मा, लवसिंह, सुमी यादव एवं प्रदीप यादव द्वारा 72 बालक-बालिकाओं को तथा हेंण्डबॉल में जितेन्द्र तिवारी,अशोक साहू, गौरव कटकवार, विवेक उपाध्याय द्वारा 85 बालक-बालिकाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
फुटबाल में दादू केंवट, राजकुमार साहू, आनंद सिंह श्याम, शैलेष कुर्रे, प्रियांश कुर्रे द्वारा 105 बालक-बालिकाओं को एवं कराते में वरूण पाण्डेय, आकाश कहरा, सुभम मानिकपुरी द्वारा 74 बालक-बालिकाओं को और क्रिकेट में राजेश राठौर द्वारा 80 बालक-बालिकाओं को तथा फैंसिंग में कुमारी रूक्मणी शर्मा द्वारा 40 बालक-बालिकाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसका एसएस बघेल एवं नारायण साहू द्वारा प्रतिदिन निरीक्षण किया जाता है।
खेल अधिकारी प्रतिमा सागर ने बताया कि ग्रीष्म कालीन खेल प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने वाले बच्चों के लिए खेल सामाग्री और स्वल्पाहार विभाग द्वारा समस्त खेल संघों के अध्यक्ष, सचिव को उपलब्ध कराया गया है। स्वल्पाहार में खैरी चना, फल्लीदाना, खड़ा मुंग एवं गुड़ दिया जा रहा है।
शिविर में 5 साल से 20 साल तक के प्रतिभागी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि सभी विकासखण्डों में भी ग्रीष्म कालीन खेल प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया है। जिसमें नोडल अधिकारी प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दे रहे हैं।