सिर्फ 99 रुपए में ले हवाई यात्रा का मजा

सस्ती विमान सेवा कंपनी एयर एशिया इंडिया ने बेंगलुरु, कोच्चि,  हैदराबाद, कोलकाता, नयी दिल्ली,  पुणे और रांची की हवाई यात्रा मात्रा 99 रुपए में;

Update: 2018-01-15 14:03 GMT

नयी दिल्ली।  सस्ती विमान सेवा कंपनी एयर एशिया इंडिया ने बेंगलुरु, कोच्चि,  हैदराबाद, कोलकाता, नयी दिल्ली,  पुणे और रांची की हवाई यात्रा मात्रा 99 रुपए या उससे कुछ अधिक राशि में कराने का आफर दिया है।

कंपनी ने एक बयान में कहा है कि देश के सात बड़े शहरों की हवाई यात्रा के लिए मूल किराया अथवा उससे कुछ अधिक राशि के टिकट पर यात्री विमान यात्रा का मजा ले सकते हैं। 

एयर एशिया ने कल रात जारी इस आॅफर में यात्रियों को बेंगलुरु.कोच्चि, हैदराबाद, कोलकाता, नयी दिल्ली, पुणे और रांची की यात्रा की पेशकश की है। इसके अलावा कंपनी अपनी कुछ अंतर्राष्ट्रीय सेवा के लिए भी पेशकश लाई है।

यह पेशकश 1499 रुपए मूल किराये से शुरु होगी। इस पेशकश के तहत बाली,आकलैंड, बैंकाक,  कुआलालंपुर, मेलबर्न, सिंगापुर और सिडनी की यात्रा की जा सकती है।

आज से शुरू हुआ यह आफर 21 जनवरी तक टिकट बुक कराने वालों के लिए है। आॅफर के तहत टिकट बुक कराने वाले आज से 31 जुलाई के बीच यात्रा कर सकते हैं। कंपनी 16 शहरों से विमान सेवा उपलब्ध कराती है।
 

Tags:    

Similar News