PM वो गुलाबी चश्मा उतारो, जिसमें सिर्फ सेंट्रल विस्टा दिखता है: राहुल गांधी
देश में कोरोना का संकट जारी है;
नई दिल्ली। देश में कोरोना का संकट जारी है। देश की भयावह स्थिति को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और नेता राहुल गांधी लगातार केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे हैं। आज मंगलवार को एक बार फिर से राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी पर निशाना साधा है।
उन्होंने इसके लिए एक कविता का सहारा लिया, जिसमें बिहार के बक्सर में एक नदी में मिली लाशों, अस्पताल में लगने वाली लाइनों का जिक्र है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ''नदियों में बहते अनगिनत शव, अस्पतालों में लाइनें मीलों तक, जीवन सुरक्षा का छीना हक़! PM, वो गुलाबी चश्में उतारो जिससे सेंट्रल विस्टा के सिवा कुछ दिखता ही नहीं।''
नदियों में बहते अनगिनत शव
अस्पतालों में लाइनें मीलों तक
जीवन सुरक्षा का छीना हक़!
PM, वो गुलाबी चश्में उतारो जिससे सेंट्रल विस्टा के सिवा कुछ दिखता ही नहीं।
राहुल गांधी का ये ट्वीट तब आया है जब देश के अलग अलग हिस्सों से तस्वीरें सामने आ रही हैं जिसमें नदियों में लाशें तैरती नजर आ रही हैं। जी हां बिहार से लेकर उत्तर प्रदेश तक की नदियों में लाशें तैरती नजर आ रही है। जहां एक ओर नदी में लाशें तैर रही हैं तो वहीं श्मशान घााटों का बुरा हाल है। चारों ओर लाशें जलाई जा रही हैंं। कब्रिस्तान में भी जगह नहीं रह गई हैं कि वहां लाशें दफना दी जाएं। इस भयावह स्थिति को देखते हुए ही राहुल गांधी ने एक बार फिर से सरकार को आड़े हाथों लिया है।
ऐप-निर्भर मोदी सरकार के नाम संदेश:
दुर्भाग्य से कोरोना उन्हें भी हो रहा है जिनके पास इंटर्नेट सुविधा नहीं है- यानि देश की आधी से ज़्यादा आबादी!
नहीं बचाएँगे ‘अयोग्य सेतु व NoWin’ जैसे ऐप बल्कि वैक्सीन के दो जैब।
आपको बता दें कि राहुल गांधी लगातार सरकार पर निशाना साधते रहे हैं।
देश को PM आवास नहीं, सांस चाहिए! pic.twitter.com/jvTkm7diBm
इससे पहले उन्होंंने सरकार के सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट को लेकर निशाना साधा था।
Central Vista is criminal wastage.
Put people’s lives at the centre- not your blind arrogance to get a new house!