हमसे लें शहीद किसानों के नाम, सरकार मुआवजा दे : राहुल

किसान आंदोलन के दौरान मारे गए गए किसानों के परिजनों को मुआवजे देने के मुद्दे पर कांग्रेस, मोदी सरकार पर लगातार निशाना साध रही है;

Update: 2021-12-04 02:45 GMT

नई दिल्ली। किसान आंदोलन के दौरान मारे गए गए किसानों के परिजनों को मुआवजे देने के मुद्दे पर कांग्रेस, मोदी सरकार पर लगातार निशाना साध रही है। इसी क्रम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि अगर सरकार के पास आकड़ा नहीं है तो कांग्रेस उन्हें देगी। उन्होंने कहा कि किसानों के परिजनों को मुआवजा देने में शर्म नहीं होनी चाहिए। 

दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की गलती की वजह से किसानों की जानें गई हैं। इस दौरान कांग्रेस नेता ने केंद्र सरकार के उस बयान पर भी निशाना साधा, जिसमें कहा गया था कि सरकार के पास मरने वाले किसानों का डाटा नहीं है। संसद में कृषि मंत्री ने कहा था कि इस मामले में कोई रिकॉर्ड नहीं है और इसलिए मुआवजे का सवाल ही नहीं उठता।'

पंजाब सरकार ने 403 को दिया मुआवजा

इसके जवाब में राहुल गांधी ने कहा- हमारे पास 403 मृत किसानों की लिस्ट है, जिन्हें पंजाब सरकार ने 5-5 लाख रुपये का मुआवजा दिया है और 152 को नौकरी दी है। हमारे पास अन्य राज्यों के 100 नामों की एक सूची है और एक तीसरी सूची है, जिसमे नामों की सार्वजनिक जानकारी है। जिसे आसानी से सत्यापित किया जा सकता है। लेकिन सरकार कहती है कि ऐसी कोई सूची नहीं है।

उन्होंने कहा कि पीएम ने खुद कहा हैकि उनसे गलती हुई है, उन्होंने देश से माफी मांगी है। उस गलती की वजह से अब तक 700 लोगों की मौत हो चुकी है। अब आप उनके नाम के बारे में झूठ बोल रहे हैं।

Full View

Tags:    

Similar News