कुशीनगर हादसे के दोषियों पर तुरंत हो कार्रवाई : मायावती
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री एवं बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की मुखिया मायावती ने कुशीनगर में हुए हादसे को लेकर केंद्र सरकार और प्रदेश की योगी सरकार पर जमकर हमला बोला;
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री एवं बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की मुखिया मायावती ने कुशीनगर में हुए हादसे को लेकर केंद्र सरकार और प्रदेश की योगी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मुआवजे से उन घरों की खुशियां नहीं लौट सकतीं। सरकार को तत्काल दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। मायावती ने गुरुवार को एक बयान जारी कर कहा कि सरकार द्वारा पीड़ित परिवारों को दी जाने वाली अनुग्रह राशि से उन घरों की खुशियां कभी नहीं लौटाई जा सकतीं, जिनके चिराग इस दुर्घटना में बुझ गए।
बसपा प्रमुख ने राज्य व केंद्र सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मानवरहित क्रॉसिंग पर लगातार हो रही दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार से इस दिशा में तक्काल कार्रवाई करने की मांग की है।
गौरतलब है कि गुरुवार को कुशीनगर की एक मानवरहित क्रॉसिंग पर स्कूली वैन के ट्रेन की चपेट में आ जाने से 13 बच्चों की जान चली गई, जबकि कई अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है।