ताहिरा कश्यप ने कहा-बिना बालों के होना भी सुखद अहसास
लेखक, निर्देशक और अभिनेता आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप स्तन कैंसर से पीड़ित;
मुंबई। लेखक, निर्देशक और अभिनेता आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप स्तन कैंसर से पीड़ित हैं और वह प्रिवेंटिव मैस्टेक्टमी (सर्जरी से स्तन निकलवाना) करवा रही हैं। इलाज के दौरान उन्होंने सिर मुंडवा लिया था।
वह बताती हैं कि बाल मुंडवाने से उनको काफी सुखद अहसास मिला है क्योंकि इससे उनको बालों की झंझट से छुटकारा मिली है।
ताहिरा ने बुधवार को नए लुक में अपनी एक तस्वीर के साथ ट्वीट की।
उन्होंने तस्वीर के शीर्षक में लिखा, "हैलो दुनिया। नए लुक में मैं वही पुरानी हूं। एक्सटेंशंस लगाकर मैं थक चुकी थी। इसलिए यह नया लुक कैसा है? और काफी मुक्त महसूस कर रही हूं। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरे सिर पर बाल नहीं रहेंगे। लेकिन अब मैं बेहतर महसूस कर रही हूं।"
View this post on InstagramA post shared by tahirakashyapkhurrana (@tahirakashyap) on
आयुष्मान ने ताहिरा की फोटो को रिट्वीट किया और उन्हें 'हॉटी' (कामुक) कहा।
पिछले साल 22 सितंबर को ताहिरा ने ऑनलाइन साझा करते हुए कहा कि उन्हें हाई ग्रेड मैलिगनेंट सेल्स के साथ अपने दाहिने स्तन में डीसीआईएस (डक्टल सरसिनोमा इन सीटू) का पता चला है। वह मैस्टेक्टमी सर्जरी करवाने के बाद नवंबर में काम पर लौट आई थीं।