ताहिरा ने अपनी किताब 'द 12 कमांडमेंट्स ऑफ बीइंग अ वुमन' की घोषणा की
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर रविवार को लेखिका, फिल्मकार ताहिरा कश्यप ने अपनी नई किताब 'द 12 कमांडमेंट्स ऑफ बीइंग अ वुमन' को जल्द लॉन्च करने की घोषणा की;
By : एजेंसी
Update: 2020-03-08 17:25 GMT
मुंबई। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर रविवार को लेखिका, फिल्मकार ताहिरा कश्यप ने अपनी नई किताब 'द 12 कमांडमेंट्स ऑफ बीइंग अ वुमन' को जल्द लॉन्च करने की घोषणा की है। ताहिरा ने कहा, "अपनी नई किताब 'द 12 कमांडमेंट्स ऑफ बीइंग अ वुमन' की घोषणा करने को लेकर मैं काफी उत्साहित हूं। किताबों ने न सिर्फ मेरी कल्पना को, बल्कि मेरे अनुभव को भी हमेशा समृद्ध किया है.. यह किताब खास है, क्योंकि इसमें ज्यादा फिल्टर नहीं किया गया है।"
'द 12 कमांडमेंट्स ऑफ बीइंग अ वुमन' को इस साल के अंत तक जगरनट बुक्स द्वारा प्रकाशित किया जाएगा।
जगरनट बुक्स की प्रकाशक और संस्थापक चिकी सरकार ने कहा, "ताहिरा अपनी बात रखने वाली लेखिका हैं, जो पूरी तरह से उनकी होती है।"
ताहिरा ने इससे पहले 'आई प्रोमिस' और 'सोल्ड आउट' जैसी किताबें लिखी हैं।