वर्ग-3 मोर्चा के साथ वेतन रेडी रेकनर देखने के बाद ही तय होगी रणनीति
मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह के द्वारा गत दिनों केबिनेट में शिक्षाकर्मी हित में लिये गये संविलियन के निर्णय का सहायक शिक्षक पंचायत संवर्ग को सकारात्मक पहल बताया;
मुंगेली । मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह के द्वारा गत दिनों केबिनेट में शिक्षाकर्मी हित में लिये गये संविलियन के निर्णय का सहायक शिक्षक पंचायत संवर्ग को सकारात्मक पहल बताया साथ ही सहायक शिक्षक पंचायत संवर्ग वेतन में भारी अंतर की विसंगति को दूर करते हुए सहायक शिक्षक पंचायत का वेतनमान भी राजस्थान तथा केंद्र में ;सहायक शिक्षकध् एलडीटी, टीजीटी को देय छठवे वेतनमान 9300-34800 की बेसिक पे पर 4100 का ग्रेड पे पर सांतवा वेतनमान निर्धारण किया जावे।वर्ष बंधन समाप्त कर समस्त शिक्षक पंचायत संवर्ग का संविलियन किया जाए।
संविलियन के सांथ ही पूर्व में दिवंगत शिक्षक पंचायत संवर्ग के परिजनों को नि:शर्त अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की जावे।सहायक शिक्षक पंचायत संवर्ग का शिक्षा विभाग में संविलियन पश्चात संस्था प्रमुखध्उच्च वर्ग शिक्षक पद पर पदोन्नति हेतु त्वरित प्रावधान किया जाए तथा नियमित शिक्षकों की तरह पदोन्नति हेतु विषय बंधन से मुक्त रखा जाए।
पदोन्नति से वंचित शिक्षक पंचायत संवर्ग को क्रमोन्नत वेतन मान या उच्च स्तरीयवेतनमान दिया जाए। राज्य शासन द्वारा लिये गये निर्णय की संक्षेपिका जारी होने के पश्चात् किसी प्रकार की विसंगति से संबंधित आगामी रणनीति तथा संघर्ष शिक्षक पंचायत नगरीय निकाय मोर्चा की अगुवाई में ही करने का निर्णय लिया गया है।