फीस में कटौती के लिए तैयार हैं तापसी पन्नू

बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू लॉकडाउन के बाद अपनी फीस में कटौती के लिये तैयार;

Update: 2020-05-17 11:48 GMT

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू लॉकडाउन के बाद अपनी फीस में कटौती के लिये तैयार है।

कोरोना वायरस के चलते बॉलीवुड इंडस्ट्री का पूरा काम बंद पड़ा है। कई फिल्मों की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है। शूटिंग बजट प्रभावित हो रही है और ऐक्टर्स फीस में कटौती कर रहे हैं। तापसी पन्नू ने कहा, “अभी तो क्योंकि कोई शूटिंग नहीं हो रही तो कोई सैलरी नहीं मिल रही। और तैयार हॅूं आगे हमारी सैलरी में भी कटौती होगी।”

फिल्म प्रोड्यूर्स को अपनी फिल्मों को सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने पर थिएटर चेन ने असंतोष व्यक्त किया है। इस पर तापसी ने कहा है, “मैं हैरान नहीं हूं कि वे नाराज है। गुस्सा जायज है लेकिन हमें इंतजार करना चाहिए और देखना चाहिए कि समय का पहिया किस तरह मुड़ता है।”

Full View

Tags:    

Similar News