अमेरिका और तुर्की को ‘आक्रमणकर्ता देश’ मानकर उनसे निपटेगा सीरिया

सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद के एक सलाहकार बौउथैनिया शाबान ने एक टीवी साक्षात्कार में कहा कि अमेरिका और तुर्की अवैध रूप से सीरिया की जमीन पर हैं

Update: 2017-11-08 12:10 GMT

बेरूत। सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद के एक सलाहकार बौउथैनिया शाबान ने एक टीवी साक्षात्कार में कहा कि अमेरिका और तुर्की अवैध रूप से सीरिया की जमीन पर हैं और सीरिया सरकार उनको ‘आक्रमणकर्ता देश’ मानकर उनके साथ निपटेगी। 

बौउथैनिया ने कहा कि सीरिया सरकार अमेरिका समर्थित सीरिया की लोकतांत्रिक सेनाओं द्वारा पिछले महीने इस्लामिक स्टेट (आईएस) से मुक्त करवाये गए रक्का शहर से नहीं हटेगी। इराक के कुर्दिस्तान की घटना कुर्दिश सेनाओं के लिए एक ‘सबक’ होनी चाहिए। 


Full View

Tags:    

Similar News