सीरिया: बम धमाके में मृतकों की संख्या 44 हुई
सीरिया के दमिश्क में शिया समुदाय को निशाना बनाकर किये गये हमले में मृतकों की संख्या बढ़कर 44 हो गयी है।;
दुबई। सीरिया के दमिश्क में शिया समुदाय को निशाना बनाकर किये गये हमले में मृतकों की संख्या बढ़कर 44 हो गयी है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि दमिश्क में कल शिया समुदाय को निशाना बनाकर किये गये बम हमले में 40 लोगों की मौत हो गयी थी और एक सौ से अधिक अन्य घायल हो गये थे।
चार अन्य लोगों की आज मौत हो गयी। इस हमले की अब तक किसी भी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है। यह धमाका दमिश्क में एक बस स्टेशन के पास हुआ। जहां शिया समुदाय के लोग बब अल साघिर में कब्रिस्तान जा रहे थे। यहां पहला धमाका दूसरे धमाके के 10 मिनट के बाद किया गया।
गौरतलब है कि रूस, तुर्की और ईरान की मध्यस्थता में कजाकिस्तान की राजधानी अस्ताना में हुई बातचीत के बाद राष्ट्रव्यापी शांति की स्थापना हुई थी, लेकिन हमले अभी भी जारी हैं। शांति वार्ता को लेकर अगले सप्ताह भी बातचीत होनी है।