सीरिया: बमबारी में 28 नागरिकों की मौत
सीरिया के इदलिब प्रांत में हई बमबारी में कम से कम 28 नागरिक मारे गए हैं
By : एजेंसी
Update: 2017-09-30 14:49 GMT
दमिश्क। सीरिया के इदलिब प्रांत में हई बमबारी में कम से कम 28 नागरिक मारे गए हैं। सीरियन ऑब्जेर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स (एसओएचआर) ने शनिवार को यह जानकारी दी। एफे न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, दो अज्ञात विमानों ने अरमानाज गांव के एक रिहाइशी इलाके में बमबारी की।
एसओएचआर के मुताबिक, दूसरी बमबारी में पहले हमले में घायल हुए लोगों की मदद कर रहे राहत और बचाव टीमों के सदस्य हताहत हुए हैं।