सीरिया: संदिग्ध इजरायली रॉकेट ने एयरबेस को निशाना बनाया
सीरिया की राजधानी दमिश्क के पश्चिम में स्थित एक प्रमुख सैन्य एयरबेस पर गुरुवार रात विस्फोट की घटना दर्ज की गई।;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-01-13 15:35 GMT
दमिश्क। सीरिया की राजधानी दमिश्क के पश्चिम में स्थित एक प्रमुख सैन्य एयरबेस पर गुरुवार रात विस्फोट की घटना दर्ज की गई। सीरियाई पक्ष ने इजरायली रॉकेट द्वारा एयरबेस को लक्षित करने की आशंका जताई है। समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, दमिश्क के पश्चिम में माजेह एयरबेस पर कई धमाकों की आवाजें सुनाई पड़ीं।
सरकार समर्थित 'समा' टीवी ने कहा कि कि इन धमाकों को इजरायली रॉकेट द्वारा दमिश्क के मुख्य सैन्य हवाई क्षेत्र को लक्षित किए जाने की आशंका है। एयरबेस के आसपास के क्षेत्र को पिछले महीने भी कई बार हमले किए गए थे। इसके बाद सीरियाई सेना ने कहा था कि इजरायल रॉकेट एयरबेस के पास उतरे थे।