सीरिया :गोता को खाली करना शुरू कर दिया​​​​​​​

सीरिया की सरकार के साथ हुए समझौते के तहत आखिरी विद्रोही गुट के सदस्य पूर्वी गौता को खाली करना शुरू कर दिया है;

Update: 2018-04-03 12:41 GMT

बेरूत। सीरिया की सरकार के साथ हुए समझौते के तहत आखिरी विद्रोही गुट के सदस्य पूर्वी गौता को खाली करना शुरू कर दिया है। सीरिया की सरकारी मीडिया ने इसकी पुष्टि की है लेकिन सेना के एक सूत्र ने कहा कि विद्रोहियों के एक समूह ने समझौते को नकार दिया है।

गौता में सीरियाई सेना के खिलाफ संघर्ष करने वाले एक विद्रोही संगठन जैश ए इस्लाम ने सरकार के साथ किसी समझौते की पुष्टि नहीं की है। सेना के एक सूत्र ने बताया कि विद्रोही गुट बंटे हुए हैं इसलिए सेना उनके खिलाफ कार्रवाई कर सकती है। अंत में सभी विद्रोहियों को समझौते को मानना पड़ेगा।

सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि कल कई बसों को गौता के दाउमा भेजा गया ताकि विद्रोहियों और उनके परिवारों को वहां से निकाला जा सके।

 

Full View

Tags:    

Similar News