स्वाइन फ्लू पीड़िता की जबलपुर में मौत

मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के एक स्वाइन फ्लू पीड़ित की जबलपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई;

Update: 2017-08-22 15:40 GMT

शहडोल।  मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के एक स्वाइन फ्लू पीड़ित की जबलपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई। शहडोल मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश पांडेय ने बताया कि शहडोल निवासी राजेन्द्र गुप्ता (35) की कल शाम जबलपुर के एक निजी नर्सिंग होम में मौत हो गयी।

मरीज ने शहडोल के एक निजी अस्पताल में इलाज कराया था, किन्तु जाँच के बाद जब रिपोर्ट आई तो उस समय मरीज जबलपुर के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती था।
अब मृतक के परिवार और उसके संपर्क में आए अन्य लोगों की जाँच कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि शहडोल जिले में स्वाइन फ्लू से बचाव के लिए संदिग्ध मरीजों के नमूने जांच के लिए जबलपुर भेजे जाते हैं।

Tags:    

Similar News