मिठाई गोदाम सील करने गई टीम को बनाया बंधक
आज कलेक्टर के निर्देश पर खाद्य औषधि विभाग ने तारबाहर स्थित महेश स्वीट्स के गोदाम को सील करने की कार्रवाई की
महेश स्वीट्स पर खाद्य एवं औषधि प्रशासन की कार्रवाई
बिलासपुर। आज कलेक्टर के निर्देश पर खाद्य औषधि विभाग ने तारबाहर स्थित महेश स्वीट्स के गोदाम को सील करने की कार्रवाई की। गोदाम अवैध तरीके से संचालित हो रहा था। जब खाद्य औषधि विभाग की टीम कार्रवाई करने पहुंची तो गोदाम के कर्मचारियों द्वारा विरोधकिया गया। यहां तक कि खाद्य औषधि विभाग के टीम को बंधक बना लिया गया।
मौके पर पुलिस बल नहीं होने के कारण खाद्य इंस्पेक्टरों को कार्रवाई करने से रोका गया। मुहल्लेवासी गोदाम में मिठाई बनाने के कार्य से हर रोज काफी परेशान हो रहे थे। गोदाम में मिठाई बनाने का लायसेंस नहीं था। मामले को न्यायालय में पेश किया जाएगा। आज विभाग के इंस्पेक्टर और गोदाम कर्मचारियों के बीच वाद विवाद होता रहा। खाद्य औषधि विभाग ने पेड़े और काजू बर्फी के सैम्पल भी जब्त किए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार महेश स्वीट्स का गोदाम पिछले कई सालों से अवैध तरीके से संचालित हो रहा था। गोदाम में मिठाई बनाने का कार्य होता है। खाद्य औषधि विभाग सूचना देने के बाद भी कार्रवाई नहीं की जा रही थी। जहां गोदाम है वहां आसपास के लोगों द्वारा लोक सुराज में शिकायत की गई थी। क्योंकि गोदाम में 24 घंटे शोर-शराबा होने से मुहल्ले वासी परेशान थे। कलेक्टर ने शिकायत के आवेदन पर खाद्य औषधि विभाग को गोदाम पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। जब विभाग की टीम ने गोदाम में प्रवेश किया तो गोदाम कर्मचारी द्वारा गेट में ताला लगा दिया गया।
टीम को बंधक बना लिया गया। बताया जाता है कि शिकायत पहले कई बार की जा चुकी है। महेश स्वीट्स के संचालक ने शिकायकर्ता को धमकी भी दी थी। खाद्य औषधि विभाग द्वारा गोदाम में मिठाई का सैम्पल लिया गया है उसके बाद गोदाम को सील कर दिया गया। आज मीडिया को गोदाम के अंदर प्रवेश करने नहीं दिया गया। खाद्य औषधि विभाग ने गोपनीय तरीके से गोदाम के अंदर कार्रवाई की।
सूत्रों से जानकारी मिली है कि गोदाम में गंदगी का आलम था। इस पर क्या कार्रवाई हुई इसकी जानकारी नहीं मिली है। खाद्य औषधि विभाग का कहना है कि गोदाम में बंधक नहीं बनाया गया था। गोदाम में ताला इंस्पेक्टर के आदेश पर लगाया गया था। महेश स्वीट्स के कर्मचारी मीडिया कर्मियों से बदसलूकी करते रहे।
संदेह के दायरे में
खाद्य विभाग जिला औषधि प्रशासन की टीम ने आज तारबाहर महेश स्वीट्स के गोदाम में छापामार कार्रवाई की जो कि एक संदेह के दायरे में है। क्योंकि किसी भी रिहायशी इलाके में फैक्ट्री या गोदाम संचालित नहीं किया जा सकता। खाद्य विभाग, नगर निगम व पर्यावरण विभाग की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं जबकि पूर्व में पर्यावरण कीटीम ने जांच पड़ताल की थी। उसके बाद भी गोदाम धड़ल्ले से चल रहा था।
तीन साल से लोग थे परेशान
शहर के बीचों-बीच घनी बस्ती के बीच होटल का गोदाम चलने से मोहल्लेवासी त्रस्त थे। मोहल्लेवासियों ने बताया कि पिछले 3 साल से हम परेशान हैं। कभी धुआं निकलता है तो कभी खाद्य पदार्थों की सड़न व बदबू आती है। ऊपर से होटल संचालक धमकी देता है कि जो करना है कर लो वहीं हाथ पैर तोड़ डालने की धमकी भी दे चुका है।
मीडिया को प्रवेश नहीं करने दिया
महेश स्वीट्स के तारबाहर स्थित गोदाम में कार्रवाई के दौरान 3 घंटे तक मीडिया को अंदर नहीं जाने दिया गया इसके अलावा खाद्य विभाग के अधिकारियों ने किसी का फोन भी रिसीव नहीं किया जो कि खानापूति व सिर्फ औपचारिकता लग रही है।
कार्रवाई के नाम पर लीपापोती?
खाद्य विभाग की कार्रवाई के दौरान होटल संचालक के घरवालों व कर्मचारियों ने मीडिया कर्मियों से बदसलूकी की वहीं सभी दरवाजे खिड़की बंद कर दिए गए थे। साथ ही फोटो ले रहे कैमरामेन से बदसलूकी भी की गई और जब तक मीडिया के लोग वहां मौजूद रहे तब तक ना ही टीम बाहर निकली न ही होटल संचालक का कोई कर्मचारी बाहर निकला।
कलेक्टर के निर्देश पर महेश स्वीट्स के गोदाम को सील किया गया है। गोदाम में मिठाई बनाने का कार्य चल रहा था। गोदाम संचालक द्वारा लायसेंस तक नहीं लिया गया था। मामले को न्यायालय में पेश किया जाएगा। शिकायत के आधार पर कार्रवाई की गई है।
देवेन्द्र विंध्यराज अधिकारी,खाद्य औषधि विभाग