मप्र में आज नेता चयन के बाद होगा शपथ ग्रहण : वी.डी. शर्मा
मध्य प्रदेश में भाजपा सरकार के गठन की कवायद तेज हो गई है।;
By : एजेंसी
Update: 2020-03-23 16:35 GMT
भोपाल | मध्य प्रदेश में भाजपा सरकार के गठन की कवायद तेज हो गई है। विधायकों की सोमवार शाम छह बजे पार्टी के प्रदेश कार्यालय में बैठक बुलाई गई है। नेता चयन के बाद शाम सात बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा। यह जानकारी भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने दी है। वी.डी. शर्मा ने संवाददाताओं से कहा, "विधायक दल की शाम छह बजे बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में सिर्फ विधायकों को आने के लिए कहा गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के निर्देश पर बैठक में आने वाले विधायकों के लिए मॉस्क और सेनेटाइजर की व्यवस्था की गई है।"
उन्होंने आगे बताया, "पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षक वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए विधायकों से बात करेंगे। नेता का चुनाव होने के बाद आज ही रात को शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होगा।"