स्वाति मालीवाल सरकारी घर लौटाने को तैयार

आम आदमी पार्टी ने शुंगलू कमेटी के तथ्यों को झूठा तो नहीं बताया लेकिन समय पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि 23 अप्रैल को दिल्ली नगर निगम चुनाव से ठीक पहले शुंगलू कमेटी की रिपोर्ट जानबूझकर लीक की जा रही है।;

Update: 2017-04-07 13:47 GMT

शुंगलू समिति की रिपोर्ट को लीक कराने का समय को लेकर आप ने खड़े किए सवाल

नई दिल्ली । आम आदमी पार्टी ने शुंगलू कमेटी के तथ्यों को झूठा तो नहीं बताया लेकिन समय पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि 23 अप्रैल को दिल्ली नगर निगम चुनाव से ठीक पहले शुंगलू कमेटी की रिपोर्ट जानबूझकर लीक की जा रही है। बीते वर्ष पूर्व उपराज्यपाल नजीब जंग द्वारा नियुक्त की गई इस कमेटी ने दिल्ली में काम रही आम आदमी पार्टी सरकार को परेशान करने काम करना शुरू किया था और दिल्ली सरकार की 400 से ज़्यादा महत्वपूर्ण फाइलों की जांच करने के नाम पर सरकार के कामकाज में रोड़ा अटकाने का कार्य किया है।

आप प्रवक्ता दिलीप पांडे ने कहा कि शुंगलू कमेटी की रिपोर्ट में कुछ भी ऐसा नहीं है और रिपोर्ट से सिर्फ  चुनिंदा तथ्यों को लीक करके उनका इस्तेमाल आप को बदनाम करने की राजनीतिक साजिश हो रही है।

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता आशुतोष ने कहा कि साल2015 के चुनाव से पहले भी हमारे खिलाफ  इस तरह की गलत सूचना फ़ैलाने का अभियान चलाया गया था और ठीक उसी तरह से अब निगम चुनावों से पहले भी एक बार फिर से यह शुरू हो गया है। यह रिपोर्ट तो महीनों पहले जमा हो चुकी थी,  लेकिन अब आम आदमी पार्टी को बदनाम करने के लिए रिपोर्ट लीक की जा रही है। इसका चुनावी समय संदेह पैदा करता है।

उन्होंने जोरदेकर कहा कि हमें पूरा भरोसा है कि हमने कोई गलत काम नहीं किया है और आम आदमी पार्टी सरकार ने पिछले दो सालों से दिल्ली के लोगों को ईमानदार प्रशासन प्रदान किया है।

वहीं दूसरी ओर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा कि यदि लगता है कि उन्हें दिए फ्लैट के आवंटन में कोई गलती है तो वह वापिस ले सकते हैं।

Tags:    

Similar News