स्वरा भास्कर ने की सपा नेता फहद अहमद से शादी, प्रोटेस्ट में हुई थी मुलाकात

स्वरा भास्कर ने अपने फैन्स को तगड़ा सरप्राइज दिया है। उन्होंने गुरुवार को सोशल मीडिया पर अपनी शादी की घोषणा की;

Update: 2023-02-16 18:51 GMT

नई दिल्ली। स्वरा भास्कर ने अपने फैन्स को तगड़ा सरप्राइज दिया है। उन्होंने गुरुवार को सोशल मीडिया पर अपनी शादी की घोषणा की। पॉलिटिकल एक्टिविस्ट फहद अहमद संग उन्होंने कोर्ट मैरिज की है। स्वरा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी है। इस वीडियो के जरिए उन्होंने फैंस को बताने की कोशिश की है कि कैसे उनकी लव स्टोरी की शुरुआत हुई थी।


स्वरा ने अपने पोस्ट में लिखा है, कभी-कभी कुछ चीजें हर वक्त आसपास होती हैं और आप उन्हें दूर खोजते रहते हो। हमें प्यार की तलाश थी, पहले दोस्ती मिली। फिर हम एक-दूसरे को मिल गए। फहद जिरार अहमद, मेरे दिल में स्वागत है। यह अस्त-व्यस्त है लेकिन तुम्हारा है। स्वरा ने वीडियो में अपने और फहद के साथ बिताए कुछ खास लमहे सबके साथ साझा किए हैं। अपनी पहली सेल्फी के साथ दोस्ती कैसे बढ़ी यह सब दिखाया है। वहीं यह भी बताया है कि 6 जनवरी को कोर्ट मैरिज के पेपर्स सब्मिट किए थे।

फहद अहमद समाजवादी पार्टी युवजन सभा के स्टेट प्रेसिडेंट और सोशल ऐक्टिविस्ट हैं। दोनों की मुलाका 2020 में एक प्रोटेस्ट के दौरान हुई थी। पहली सेल्फी भी प्रोटेस्ट के दौरान ली गई। स्वरा ने लिखा है कि उनकी बिल्ली गालिब दोनों को करीब लाई फिर दोनों से रहा नहीं गया।

Full View

Tags:    

Similar News