पश्चिम बंगाल में स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा तोड़ी गई
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले स्थित बरवन थाने के अंतर्गत बच्चों के स्कूल के सामने अज्ञात लोगों ने स्वामी विवेकानंद की एक प्रतिमा तोड़ दी;
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले स्थित बरवन थाने के अंतर्गत बच्चों के स्कूल के सामने अज्ञात लोगों ने स्वामी विवेकानंद की एक प्रतिमा तोड़ दी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। स्थानीय लोगों ने मां शारदा नानी देवी शिशु शिक्षा केंद्र के सामने तोड़ी गई प्रतिमा को देखने के बाद पुलिस को सूचित किया।
जिला पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह यादव ने कहा कि गुरुवार और शुक्रवार की दरम्यानी रात हुए इस मामले को लेकर अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
यादव ने कहा, "ग्रामीण दूर दराज के इलाके में स्थित स्कूल के ठीक सामने प्रतिमा लगाई गई है। पुलिस तुरंत मौके पर गई और कुछ लोगों से बातचीत की। हम सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रहे हैं।"
पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह यादव ने आईएएनएस से कहा, "हमें पता चला है कि यह एक आवारा की करतूत हो सकती है, क्योंकि प्रतिमा के केवल निचले हिस्से ही प्रभावित हुए हैं।"
कोलकाता से बरवन की दूरी 186 किलोमीटर है। यादव ने कहा कि दूसरी बार प्रतिमा को तोड़ा गया है। उन्होंने बताया, "डेढ़ साल पहले भी प्रतिमा को तोड़ा गया था, बाद में उसका पुनर्निर्माण कराया गया था।"