स्वामी विवेकानंद के जन्मदिन को युवा दिवस के रूप में मनाया गया
सरस्वती शिशु मंदिर उच्च. माध्य. विद्यालय नवापारा में स्वामी विवेकानंद के जन्मदिन को युवा दिवस के रूप में मनाया गया;
नवापारा-राजिम। सरस्वती शिशु मंदिर उच्च. माध्य. विद्यालय नवापारा में स्वामी विवेकानंद के जन्मदिन को युवा दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विवेकानंदजी के छायाचित्र पर दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ट आचार्य कृष्ण कुमार वर्मा, आचार्य नंद कुमार साहू, आचार्य बाल्मिकी धीवर ने स्वामीजी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्हें युवाओं के प्रेरणास्रोत बताया।
कार्यक्रम में आचार्य दीपक देवांगन, नारायण पटेल, रेणु कुमार निर्मलकर, लीना व्यास, स्मृति जैन, कपूरचंद कहार, संजय सोनी, नरेन्द्र साहू, रेखा जैन, तामेश्वर साहू, आरती शर्मा, हरिशंकर साहू, जिनेन्द्र यादव, जयलता साहू, ओमेश साहू, रूपाली राजपूत, नेहा देवांगन, चंचल मिश्रा, रूपेन्द्र दास मानिकपुरी, शेखर सुमन देवांगन, वेदप्रकाश साहू, लोकनाथ निर्मलकर, आदि उपस्थित रहे। उक्त जानकारी सरोज कंसारी व योगेश साहू ने संयुक्त रूप से दी।