स्वामी प्रसाद मौर्य ने मायावती पर लगाया भ्रष्टाचारी होने का आरोप

श्रम और सेवायोजन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने रविवार को बसपा सुप्रीमो मायावती पर निशाना साधते हुए कहा कि जब वह भ्रष्टाचार में इस हद तक डूब गयीं कि बाबासाहब भीमराव अम्बेडकर के मिशन की धज्जियां उड़ा दी;

Update: 2019-11-03 23:20 GMT

ललितपुर। श्रम और सेवायोजन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने रविवार को बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती पर निशाना साधते हुए कहा कि जब वह भ्रष्टाचार में इस हद तक डूब गयीं कि बाबासाहब भीमराव अम्बेडकर के मिशन की धज्जियां उड़ा दी और कांशीराम के विचारों का भी कत्ल कर दिया तब मैंने उनका साथ छोड़ दिया।

यहां लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण ग्रह में मायावती पर कटाक्ष करते हुए श्रम और सेवायोजन मंत्री ने कहा कि मायावती ने गरीबों और पिछड़ों के सम्मान स्वाभिमान को बड़ी—बड़ी तिजोरी वालों के यहां गिरवी रख दिया था और इसी वजह से कई बार मेरा मायावती से विवाद भी हुआ था। जब मुझे लगा कि वह भ्रष्टाचार में उन्होंने बाबा साहब और काशीराम दोनों के विचारों को तिलांजलि दे दी है तब मैं बसपा से अलग हाे गया।

उन्होंने कहा कि मैं पहले भी बाबा साहेब के मिशन से जुड़ा था और आज भी उनके मिशन से जुड़ा हूं। जो बाबा साहेब का मिशन था वही पंडित दीनदयाल उपाध्याय का था। जब मैंने देखा कि गरीबों और दलितों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी और उनकी सरकार काम कर रही है तो मैं भाजपा से जुड़ गया । जब मैं विपक्ष में था तब विपक्ष की भूमिका निभा रहा था। आज मैं सरकार में हूं तो मंत्री की भूमिका निभा रहा हूं। मंत्री की भूमिका में मुझे जो जिम्मेदारियां मिली हैं, उन जिम्मेदारियों को अमलीजामा पहनाने में निष्ठा के साथ खड़ा हूं।

बाबा साहब ने कहा था कि समाज के अंतिम व्यक्ति के चेहरे पर जब तक मुस्कान नहीं आ जाती तब तक लोकतंत्र बेमानी है। यही मिशन पंडित दीनदयाल उपाध्याय का भी था। उन्होंने कहा था कि समाज के अंतिम व्यक्ति को जन कल्याणकारी योजनाओं से जोड़कर रोटी, कपड़ा, मकान, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि उपलब्ध कराकर उसको विकास की मुख्यधारा में खड़ा करना होगा। मैं उसी काम में लगा हूं।

Full View

Tags:    

Similar News