बीजेपी सांसदों ने संसद परिसर में झाडू लगाया, लोकसभा स्पीकर भी रहे शामिल

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की अगुवाई में आज संसद में स्वच्छता अभियान चलाया गया;

Update: 2019-07-13 12:59 GMT

नई दिल्ली। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की अगुवाई में आज संसद में स्वच्छता अभियान चलाया गया स्पीकर सहित बीजेपी के लिए कई दिग्गज मंत्रियों और सांसदों ने परिसर में झाड़ू लगाई।

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला  ने ट्वीट कर कहा,संसद भवन परिसर में आज स्वच्छता अभियान की कुछ और झलकियां। 

संसद भवन परिसर में आज स्वच्छता अभियान की कुछ और झलकियां। pic.twitter.com/scrvFApQSz

— Lok Sabha Speaker (@loksabhaspeaker) July 13, 2019

संसद भवन परिसर में आज स्वच्छता अभियान की कुछ झलकियां। pic.twitter.com/ijHLVP3iUL

— Lok Sabha Speaker (@loksabhaspeaker) July 13, 2019


 

उन्होंने आगे कहा, कि राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी की 150वीं जयन्ती वर्ष में संसद परिसर में स्थापित महात्मा गाँधी की आदमकद प्रतिमा के समक्ष केंद्रीय मंत्रियों, सांसदों एवं अधिकारीयों/कर्मचारियों के साथ स्वच्छता का संकल्प लिया।

राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी की 150वीं जयन्ती वर्ष में संसद परिसर में स्थापित महात्मा गाँधी की आदमकद प्रतिमा के समक्ष केंद्रीय मंत्रियों, सांसदों एवं अधिकारीयों/कर्मचारियों के साथ स्वच्छता का संकल्प लिया। @rajnathsingh @ianuragthakur pic.twitter.com/FNOqZZeISl

— Lok Sabha Speaker (@loksabhaspeaker) July 13, 2019

 

स्वच्छता देवत्व के तुल्य होती है एवं स्वच्छता से समाज स्वस्थ होता है और स्वस्थ समाज में स्वस्थ आत्मा का वास होता है। इसी भावना के साथ आज केंद्रीय मंत्रियों, सांसदों एवं अधिकारीयों/कर्मचारियों के साथ संसद भवन परिसर  में स्वच्छता अभियान की शुरुआत की। pic.twitter.com/iyQyewcuU4

— Lok Sabha Speaker (@loksabhaspeaker) July 13, 2019


 

भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर और हेमा मालिनी सहित भाजपा के कई सांसदों ने 'स्वच्छ भारत अभियान' में हिस्सा लिया 

भाजपा सांसद हेमा मालिनी  ने ट्वीट किया 

Participated in the cleanliness drive organised by the Lok Sabha Speaker pic.twitter.com/GuIulQ274K

— Hema Malini (@dreamgirlhema) July 13, 2019


 

Full View

Tags:    

Similar News