स्वितोलीना ने पहले दौर में यारोस्लावा को दी मात :फ्रेंच ओपन
यूक्रेन की टेनिस खिलाड़ी एलिना स्वितोलीना ने ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन के पहले दौर में जीत हासिल कर ली है;
By : एजेंसी
Update: 2017-05-30 17:06 GMT
पेरिस। यूक्रेन की टेनिस खिलाड़ी एलिना स्वितोलीना ने ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन के पहले दौर में जीत हासिल कर ली है। महिला एकल वर्ग के पहले दौर में मंगलवार को खेले गए मैच में स्वितोलीना ने कजाखस्तान की टेनिस खिलाड़ी यारोस्लावा श्वेडोवा को हराकर दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है।
छठी विश्व वरीयता प्राप्त स्वितोलीना ने यारोस्लावा को एक घंटे 16 मिनट तक चले मैच में श्वेडोवा को सीधे सेटों में 6-4, 6-3 से मात दी।