एसवी सुभारती विवि मेरठ ने इंडिया एक्सपोमार्ट के साथ किया समझौता

सुभारती विवि के कुलपति डॉ. एनके. आहूजा और एसीटीईआरएम के डीन पिनाकी कंसबनिक के बीच एमओयू पर दस्तखत किए गए

Update: 2018-11-28 14:12 GMT

ग्रेटर नोएडा। मेरठ स्थित स्वामी विवेकानंद सुभारती यूनिवर्सिटी ने एक्सपो मार्ट की ओर से संचालित एकेडमी ऑफ कंवेंशन, ट्रेड फेयर, इवेंट रिसर्च एंड मैनेजमेंट ग्रेटर नोएडा (एसीटीईआरएम) के साथ सहमति के साझा पत्र यानी एमओयू पर दस्तखत किए हैं।

इसके तहत ट्रेड फेयर ऑर्गेनाशन को ट्रेड फेयर इवेंट एंड कंवेंशन मैनेजमेंट विषय में बीबीए व एमबीए  प्रोग्राम चलने में मदद करेगा। सुभारती विवि के कुलपति डॉ. एनके. आहूजा और एसीटीईआरएम के डीन पिनाकी कंसबनिक के बीच एमओयू पर दस्तखत किए गए। इस मौके पर विवि  के रजिस्टार पीके गर्ग के साथ पूर्व वाईस चांसलर डॉक्टर डी.सी. सक्सेना, सुभारती कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड कॉमर्स के प्राचार्य अचार्य विष्णुगुप्त और इंडिया एक्सपो मार्ट लिमिटेड के जनरल मैनेजर एडमिन कर्नल प्रवीण सिंह भी मौजूद थे।

Full View

Tags:    

Similar News