तमिलनाडु में एसयूवी और लॉरी के बीच टक्कर, एक ही परिवार के सात लोगों की मौत
तमिलनाडु में मदुरै-तिरूनेलवेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज एसयूवी और लॉरी के बीच टक्कर से एक ही परिवार के सात लोगों की मौत हो गयी;
By : एजेंसी
Update: 2018-04-07 13:34 GMT
विरूधुनगर। तमिलनाडु में मदुरै-तिरूनेलवेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज एसयूवी और लॉरी के बीच टक्कर से एक ही परिवार के सात लोगों की मौत हो गयी , जबकि दो अन्य घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि कर्नाटक में बेंगलुरू निवासी एक परिवार के सदस्य पर्यटन के लिए केरल गये थे। वापसी में राजापलायम से लगे देवाथनम गांव के समीप उनके एसयूवी की शक्कर से लदी एक लॉरी से टक्कर हो गयी ।
हादसे में सात लोग मारे गये और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को मदुरै स्थित सरकारी राजाजी अस्पताल में भर्ती कराया गया , जहां उनकी हालत गंभीर बतायी गयी है।