सुजैन ने 'मॉडर्न फैमिली' के साथ वेकेशन की तस्वीरें शेयर की
सुजैन खान ने इंस्टाग्राम पर पूर्व पति ऋतिक रोशन के साथ अपनी छुट्टियों की तस्वीरें पोस्ट की;
By : एजेंसी
Update: 2020-01-07 16:40 GMT
मुंबई। सुजैन खान ने इंस्टाग्राम पर पूर्व पति ऋतिक रोशन के साथ अपनी छुट्टियों की तस्वीरें पोस्ट की है। तस्वीर में सुजैन उन लोगों के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं जिन्हें वह 'मॉडर्न फैमिली' कहती हैं। इसमें ऋतिक और सुजैन, दोनों के बच्चें रेहान और रिदान हैं, साथ ही ऋतिक के माता-पिता पिंकी व राकेश रोशन, अभिनेता की बहन सुनैना और कजिन एहसान और पश्मीना भी हैं।
'एनडीटीवी डॉट कॉम' के मुताबिक, सुजैन ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा "द मॉर्डन फैमिली -2 लड़के, एक मॉम और एक डैड, कजिन्स और भाई, बहनें, दादा-दादी, ग्रैंडअंकल और आंट और दो दोस्त। नए बंधन और मुस्कुराहट से भरा दिल। रोजमर्रा की जिंदगी जो सशक्त महसूस कराती है। 2020..हम यहां है।"
View this post on InstagramA post shared by Sussanne Khan (@suzkr) on