ऑस्ट्रेलिया की स्वास्थ्य मंत्री सुसान ली  ने दिया इस्तीफा

अॉस्ट्रेलिया की स्वास्थ्य मंत्री सुसान ली ने सरकारी धन के दुरुपयोग के आरोपों के बीच आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया।;

Update: 2017-01-13 15:42 GMT

सिडनी।  अॉस्ट्रेलिया की स्वास्थ्य मंत्री सुसान ली ने सरकारी धन के दुरुपयोग के आरोपों के बीच आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया। यह खुलासा होने के बाद कि सुश्री ली ने क्वींसलैंड के पर्यटन स्थल गोल्ड कोस्ट की विभिन्न यात्राओं के लिए सरकारी धन का उपयोग किया, पिछले सप्ताह से उनके इस्तीफे की मांग हो रही थी।

पहले से ही तमाम मुश्किलों से जूझ रहे प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल को नये वर्ष की शुरूआत में ही सुश्री ली के इस्तीफे से बड़ा झटका लगा है। ली स्वास्थ्य के अलावा बुजुर्गों की देखभाल से संबंधित मंत्रालय और खेल मामलों की भी मंत्री हैं।
 

Tags:    

Similar News